कोविड-19 : चीन में सामने आए 14 नए मामले
बीजिंग, 10 मई (आईएएनएस)। चीन में शनिवार को कोरोनावायरस महामारी के 14 नए मामले देखने को मिले हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन ने इस बात की पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल हेल्थ कमीशन के नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, मेनलैंड चाइना (हांगकांग और मकाउ को छोड़कर बाकी चीन) में कुल मामलों में से शंघाई में दो आयातित मामले दर्ज किए गए, जबकि 12 मामले घरेलू संक्रमण के चलते फैले। इनमें से भी 11 जिलिन प्रांत और दूसरे हुबेई प्रांत में बताए गए हैं।
विदेश से आयातित (बाहर से आए) कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित एक नया संदिग्ध मामला इनर मंगोलिया ऑटोनॉमस रीजन में दर्ज किया गया।
नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा, मेनलैंड चाइना में शनिवार को कोई मौत नहीं हुई, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से रिकवर हुए 74 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं गंभीर मामलों की संख्या में भी दो से लेकर 13 तक की कमी आई है।
चीन में शनिवार तक कोविड-19 महामारी के कुल मामलों की संख्या 82 हजार 901 रही। इसमें से 148 मरीज वर्तमान में उपचाराधीन है, जबकि 78 हजार 120 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।
चीन के हेल्थ कमीशन ने कहा, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक कुल 4 हजार 633 लोगों की मौत हो चुकी है।
मेनलैंड चाइन में शनिवार तक कुल 1 हजार 683 आयातित मामले दर्ज हुए, जिनमें से 1 हजार 568 की रिकवरी के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं 115 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। देश में बाहर से आए मामलों में अभी तक कोई भी मौत नहीं देखने को मिली है।
नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि चार विदेशी नागरिकों के कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त होने का संदेह है।
वहीं, हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेशन रीजन (एसएआर) में शनिवार तक चार लोगों की मौत सहित 1 हजार 44 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि मकाओ एसएआर में 45 मामले और ताइवान में छह मौतों सहित 440 मामले सामने आए हैं।
हांगकांग में कुल 967, मकाओ में 40 और ताइवान में 361 मरीजों को रिकवरी के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
Created On :   10 May 2020 10:30 AM IST