कोविड-19 : तुर्की में सामने आए 1,610 नए मामले

Kovid-19: 1,610 new cases surfaced in Turkey
कोविड-19 : तुर्की में सामने आए 1,610 नए मामले
कोविड-19 : तुर्की में सामने आए 1,610 नए मामले

अंकारा, 17 मई (आईएएनएस)। तुर्की में कोरोनावायरस संक्रमण के 1 हजार 610 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना महामारी से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 67 हो गई है। हेल्थ मिनिस्टर ने इस बात की जानकारी दी।

हेल्थ मिनिस्टर फहार्टिन कोका ने कहा, तुर्की में कोविड-19 संक्रमण के 1,610 मामले सामने आए हैं और 41 नई मौतें हुई हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोका के शनिवार को सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट के हवाले से कहा, देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 67 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 4 हजार 96 हो गया है।

उन्होंने आगे कहा, तुर्की ने पिछले 24 घंटों में 42 हजार 236 टेस्ट किए हैं, जिसके बाद यहां अब तक हुई टेस्टिंग की कुल संख्या भी बढ़कर 15 लाख 89 हजार 625 हो गई है।

मिनिस्टर के अनुसार, उपचार के बाद कुल 1 लाख 8 हजार 137 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 906 रोगियों का उपचार इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में चल रहा है और 474 मरीज श्वास-नलिका पर हैं।

तुर्की में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को दर्ज किया गया था।

Created On :   17 May 2020 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story