कोविड -19 : नेपाल में 18 नए मामले, 267 हुआ कुल आंकड़ा

Kovid-19: 18 new cases in Nepal, 267 figures total
कोविड -19 : नेपाल में 18 नए मामले, 267 हुआ कुल आंकड़ा
कोविड -19 : नेपाल में 18 नए मामले, 267 हुआ कुल आंकड़ा

काठमांडू, 16 मई (आईएएनएस)। नेपाल में कोरोनावायरस महामारी के 18 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 267 तक पहुंच गई है। नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह नौ व शाम को अन्य नौ मामलों की पुष्टि की थी। सामने आए कुल मामलों में से तीन बच्चों की आयु 7 से 10 साल की है।

देश में हाल के दिनों में ही कोरोनावायरस महामारी के मामले एक सप्ताह में लगभग तीन गुना बढ़ गए हैं।

नेपाली सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि के साथ ही नियमों को कड़ा करते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में रोक लगा दी है।

नेपाल के गृह मंत्रालय ने अपने नागरिकों के एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर रोक लगाते हुए वाहन पास की सुविधा प्रदान की है, जिसकेजरिए ही बेहद आवश्यक होने पर आवाजाही संभव है।

नेपाल में 24 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। जमीन और हवाई यात्रा निलंबित है। अधिकांश व्यवसायों व उद्योगों और आवश्यक लोगों को छोड़कर लोग सीमा पार आवाजाही न कर सके इसके लिए सीमाओं को बंद किया गया है।

Created On :   16 May 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story