कोविड-19 : ग्रेटर नोएडा जिम्स से 18 मरीज डिस्चार्ज, 4 नवजात शिशु भी शामिल

Kovid-19: 18 patient discharges from Greater Noida Gym, 4 newborns included
कोविड-19 : ग्रेटर नोएडा जिम्स से 18 मरीज डिस्चार्ज, 4 नवजात शिशु भी शामिल
कोविड-19 : ग्रेटर नोएडा जिम्स से 18 मरीज डिस्चार्ज, 4 नवजात शिशु भी शामिल

गौतमबुद्धनगर, 14 मई (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 236 हो गई है और अब तक 143 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। इसी क्रम में गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल से 18 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, इनमें चार नवजात शिशु भी शामिल हैं।

जिम्स की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, जो 18 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुये उनमें 4 नवजात शिशु भी शामिल हैं। जिम्स अस्पताल में जिन 4 बच्चों का जन्म हुआ, उनकी मां कोरोना संक्रमित थी और अब बच्चे और मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 2 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी नॉर्मल हुई है, तो वहीं 2 गर्भवती संक्रमित महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी हुई। इन सभी 18 मरीजों को 2 हफ्ते पहले ही जिम्स ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया था।

जिम्स ग्रेटर नोएडा में अब तक भर्ती 79 मरीजों में से 52 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं अब ये सभी मरीज अपने घर पर 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करेंगे।

Created On :   14 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story