कोविड-19: ब्रिटेन में 21 नई मौतें, आंकड़ा बढ़कर 44,819 हुआ

Kovid-19: 21 new deaths in Britain, figure increased to 44,819
कोविड-19: ब्रिटेन में 21 नई मौतें, आंकड़ा बढ़कर 44,819 हुआ
कोविड-19: ब्रिटेन में 21 नई मौतें, आंकड़ा बढ़कर 44,819 हुआ
हाईलाइट
  • कोविड-19: ब्रिटेन में 21 नई मौतें
  • आंकड़ा बढ़कर 44
  • 819 हुआ

लंदन, 13 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिटेन में शनिवार दोपहर तक 21 और रोगियों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई। ब्रिटिश डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने कहा कि अब देश में कोरोनावायरस से संबंधित मौत की कुल संख्या 44,819 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन आंकड़ों में अस्पतालों, केयर होम्स और समुदाय स्तर पर कोविड-19 से हुईं सभी मौतें शामिल हैं।

विभाग के अनुसार, रविवार सुबह तक ब्रिटेन में कुल 2,89,603 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके थे।

स्काई न्यूज की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के हियरफोर्डशायर के एक खेत में सब्जियां तोड़ने और पैकिंग करने वाले दर्जनों श्रमिकों का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया।

स्थानीय परिषद ने कहा कि माल्वर्न के पास मैथॉन में स्थित एएस ग्रीन एंड कंपनी में हुए इस कोविड-19 प्रकोप के बाद 72 लोगों का परीक्षण किया गया है।

Created On :   13 July 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story