कोविड-19 : फ्रांस में 44 नई मौतें, कुल 29 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान

Kovid-19: 44 new deaths in France, more than 29 thousand people lost their lives
कोविड-19 : फ्रांस में 44 नई मौतें, कुल 29 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान
कोविड-19 : फ्रांस में 44 नई मौतें, कुल 29 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान

पेरिस, 5 जून (आईएएनएस)। फ्रांस में कोरोनावायरस महामारी के चलते पिछले 24 घंटों में 44 मरीजों ने दम तोड़ा, जिसके बाद से यहां कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 29 हजार 65 हो गया है।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि हालांकि, बुधवार को यही संख्या 81 और मंगलवार को 107 थी। वहीं, नई दैनिक मौतों में केवल अस्पताल में हुई मौतें शामिल हैं।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, नर्सिग होम और मेडिको-सोशल प्रतिष्ठानों में हुई मौतों का आंकड़ा साप्ताहिक आधार पर (अगले) मंगलवार को अपडेट किया जाएगा।

कोविड-19 महामारी से संक्रमित अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा भी 413 के साथ घटकर अब 13 हजार 101 हो गया है। इनमें से भी 1 हजार 163 का उपचार इंटेंसिव केयर यूनिट में हो रहा है। इससे एक दिन पहले इसमें भर्ती मरीजों की संख्या 47 थी।

अमेरिका, ब्रिटेन, इटली और ब्राजील के बाद कोविड-19 के कारण मानव हानि के मामले में फ्रांस अब दुनिया का पांचवां देश है।

Created On :   5 Jun 2020 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story