कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में 6 कंटेंटमेंट जोन बढ़े, अब कुल 41 कंटेंटमेंट जोन

Kovid-19: 6 content zones increased in Gautam Buddha Nagar, now 41 content zones
कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में 6 कंटेंटमेंट जोन बढ़े, अब कुल 41 कंटेंटमेंट जोन
कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में 6 कंटेंटमेंट जोन बढ़े, अब कुल 41 कंटेंटमेंट जोन

गौतमबुद्धनगर , 15 मई (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं ऐसे में अब जिले में कंटेंटमेंट जोन की भी संख्या बढ़ गई है। आज जिले में बढ़ाये गये कंटेंटमेंट जोन की नई सूची जारी की गई। इस सूची के अनुसार अब कुल कंटेंटमेंट जोन की संख्या 41 हो गई है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने सूची की जानकारी साझा की। वहीं इन कंटेंटमेंट जोन को दो श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में 21 कंटेंटमेंट जोन है तो वहीं दूसरी श्रेणी में 20 कंटेनमेंट जोन है।

श्रेणी एक वाले कंटेंटमेंट जोन में उन क्षेत्रों को रखा गया है जहां केवल एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित है। वहीं कंटेंटमेंट जोन का दायरा 400 मीटर रखा गया है। श्रेणी 1 में 21 छेत्रों की सूची है इनमें जलवायु विहार ग्रेटर नोएडा, गांव दादुपुर नोएडा, सेक्टर 48 नोएडा, परसवनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93ए नोएडा, सेक्टर 122 नोएडा, चिपयाना बुजुर्ग नोएडा, गांव सलारपुर, सेक्टर 7 नोएडा, अजनारा डेफोडिल सेक्टर 137, मालकपुर सुरजपुर, गांव सुरजपुर, तुगलपुर गांव, गांव छपरौली सेक्टर 168 नोएडा, गांव याकूबपुर नोएडा सेक्टर 83, एनसीआर सिटी गांव गिरधारपुर नियर छपरौला, चाई 2 ग्रेटर नोएडा , गैलेक्सी नार्थ एवेन्यु 2 गौरसिटी 2, साई उपवन नियर गांव हबतपुर, सेक्टर 15, मंगरौली ब्लॉक जेवर, गांव नगला फेज 2 शामिल है।

श्रेणी दो में रखे गये कंटेंटमेंट जोन में ऐसे क्षेत्र शामिल किए गए है जहां 1 से अधिक कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोग पाए गए हैं। इन कंटेंटमेंट जोन का दायरा करीब 1 किलोमीटर रखा गया है।

श्रेणी 2 में 20 छेत्रों की सूची है इनमें सेक्टर 5 नोएडा, सेक्टर 8 नोएडा, सेक्टर 9 नोएडा, सेक्टर 10 नोएडा, सेक्टर 12 नोएडा, सेक्टर 19, चौड़ा गांव सेक्टर 22 नोएडा, सेक्टर 30 नोएडा, निठारी सेक्टर, 31नोएडा, सेक्टर 45 गांव सादरपुर ओर खजूर कॉलोनी , ममुरा गांव सेक्टर 66 नोएडा, पाई फस्र्ट , पाई फस्र्ट एडवोकेट कॉलोनी ग्रेटर नोएडा, स्काईटेक सेक्टर 76 नोएडा, एस गोल्फ शाइर सेक्टर 150, बिसरख गांव ग्रेटर नोएड, नात मदिया नियर सीएनजी पंप ग्रेटर नोएडा, सीआईएफ कैम्प सुरजपुर, पारस टीएरा सकते 137, अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा , सेक्टर पाई 3 ग्रेटर नोएडा शामिल है।

Created On :   15 May 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story