कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में पिछले 9 दिनों में 78 नये मामले, 33 स्वस्थ
गौतमबुद्धनगर, 9 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी क्रम में आज जिले में 2 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं , जिसके बाद इसकी संख्या कुल 216 हो गई है। आंकड़ों की बात करें तो इस महीने(एक मई से नौ मई तक) जिले में अब तक 78 मामले कोरोना संक्रमित के आ चुके हैं। इस दौरान अब तक 33 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर सुनील दोहरे ने बताया, आज 100 रिपोटरें की जांच की गई थी, जिसमें से 98 नेगेटिव आई है, वही दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो 2 नए मामले सामने आए हैं, उनमें एक 62 वर्षीय पुरुष जो कि नोएडा सेक्टर 66 का निवासी था, उसकी मौत कार्डियॉरेस्पिरेट्री फैलियर की वजह से हो गई है। दूसरा मामला 52 वर्षीय पुरुष का है, जो कि सेक्टर 45 नोएडा के खजूरी कॉलोनी का निवासी है।
उन्होंने बताया, जिम्स अस्पताल से आज 2 मरीजों को घर भेजा गया है जिसमें एक 23 वर्षीय और दूसरा 40 वर्षीय पुरुष है।
आपको बतादें की गौतमबुद्धनगर जिले में 1 मई को 17 मामले आए थे, वहीं 2 मई को 4 मामले थे, 3 मई को 8 मामले, 4 मई को 12 मामले, वहीं 5 मई को 13 मामले और 6 मई को एक भी मामला सामने नही आया था। 7 मई को 10 मामले, 8 मई को 12 मामले कोरोना संक्रमित आये थे जिसमे से 8 मई को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी वहीं आज एक 62 वर्षीय बुजुर्ग कि मौत हुई है।
Created On :   9 May 2020 8:00 PM IST