कोविड-19 : दिल्ली में 85 नए मामले, 5 और मरीजों की मौत

Kovid-19: 85 new cases, 5 more patients died in Delhi
कोविड-19 : दिल्ली में 85 नए मामले, 5 और मरीजों की मौत
कोविड-19 : दिल्ली में 85 नए मामले, 5 और मरीजों की मौत

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामलों के मिलने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1154 हो गई है।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के पांच और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से यहां मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल 1154 मामलों में से 746 का संबंध निजामद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से है जिनमें से 34 मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि 85 नए मामलों में से 26 संक्रमितों का या तो यात्रा का इतिहास है या वे कोरोना मरीजों के संपर्क में आए हैं।

दिल्ली में कुल मरीजों में से 27 स्वस्थ होकर अस्पताल से वापस जा चुके हैं। अभी कुल 1102 मरीज अस्पतालों में हैं। इनमें से 50 आईसीयू में और छह वेंटिलेटर पर हैं। अभी तक शहर में 14036 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं जिनमें से 984 की रिपोर्ट अभी आई नहीं है।

Created On :   12 April 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story