कोविड-19 : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बताई सशर्त योजना

Kovid-19: Britains Prime Minister told conditional plan
कोविड-19 : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बताई सशर्त योजना
कोविड-19 : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बताई सशर्त योजना

लंदन, 11 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के अगले चरण के मद्देनजर अपनी सरकार के ²ष्टिकोण का खुलासा किया है।

प्रधानमंत्री जॉनसन ने लॉकडाउन में ढील को लेकर सशर्त योजना की बात करते हुए कहा, चूंकि जनता की रक्षा कर जीवन को बचाना हमारी प्राथमिकता है, इसलिए हम तब तक आगे नहीं बढ़ सकते जब तक हम (महामारी को लेकर) पांच टेस्टिंग के परिणामों से संतुष्ट नहीं हो जाते।

समाजार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार शाम जॉनसन के संबोधन के हवाले से कहा, इस हफ्ते यह समय नहीं है कि सीधे लॉकडाउन को खत्म कर दिया जाए। इसके बजाय हम पहला सावधानीपूर्वक कदम उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री जॉनसन ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर सरकार ज्वाइंट बायोसिक्योरिटी सेंटर द्वारा संचालित एक नया कोविड-19 अल्र्ट सिस्टम भी स्थापित कर रही है।

उन्होंने कहा, अल्र्ट लेवल हमें बताएगा कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग के कितने कड़े नियमों का पालन करने की आवश्यकता होगी। जितना कम लेवल (स्तर) होगा, उतने कम उपाय को अपनाने की जरूरत होगी।

Created On :   11 May 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story