कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में अब 21 दिन की ही होगी सीलिंग

Kovid-19: Gautam Buddha Nagar will now have sealing for 21 days
कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में अब 21 दिन की ही होगी सीलिंग
कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में अब 21 दिन की ही होगी सीलिंग

गौतमबुद्धनगर, 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कंटेंटमेंट जोन की संख्या जहां कम हुई वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कंटेंटमेंट जोन से जुड़े मानकों को भी शिथिल कर दिया है। इससे की अब जिस इलाके में संक्रमित मरीज मिलेगा तो उस इलाके को लंबे वक्त तक सील नही किया जायेगा।

गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने सारे कंटेंटमेंट जोन का नए सिरे से निर्धारण कर दिया है।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गुरुवार देर रात नए कंटेंटमेंट जोन की सूची जारी करके कहा कि केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों के अनुसार किसी इलाके में संक्रमित पाए गए संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के 28 दिन बाद तक उस इलाके में सीलिंग और कंटेंटमेंट एक्टिविटी लागू रहती थी और अभी तक हम यही नियम लागू करते थे। लेकिन अब राज्य सरकार से विचार-विमर्श करने के बाद कंटेनमेंट जोन के नए मानक तय किए गए हैं। इसके तहत हमने कई आवासीय क्षेत्रों को कंटेटमेंट से बाहर निकाल दिया है। वहीं, अब अंतिम संक्रमित मरीज की सेंपलिंग डेट के 21 दिन बाद उसके आवासीय क्षेत्र में सीलिंग लागू रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन इलाकों को सील किया गया है या भविष्य में किया जाएगा उन पर स्वास्थ्य विभाग अगले 28 दिनों तक निगरानी रखेगा। स्वास्थ विभाग को अगर वहां लगता है कि निवासी द्वारा नियमों या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तो उस इलाके को फिर से सील किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने जिले के निवासियों से अपील की है कि अगर इस संबंध में किसी व्यक्ति को कोई सुझाव या सवाल पूछना है तो वो मेल आईडी पर भेज सकता है।

Created On :   15 May 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story