कोविड-19 के वैश्विक मामले 75 लाख के पार : जॉन्स हॉपकिन्स
वाशिंगटन, 12 जून (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 75 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4.2 लाख के करीब है।
शुक्रवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 75,00,777 थी, जबकि मौतों की संख्या 4,20,993 हो गई थी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपनी ताजा जानकारी में यह खुलासा किया है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में अब भी सबसे अधिक 20,22,488 मामलों और 1,13,803 लोगों की मृत्यु के साथ अमेरिका शीर्ष पर बना हुआ है।
मामलों के संदर्भ में ब्राजील 8,02,828 संक्रमणों की संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों में इसके बाद रूस (5,01,800), यूके (2,92,860), भारत (2,86,605), स्पेन (2,42,707), इटली (2,36,142), पेरू (2,14,788), फ्रांस (1,92,493), जर्मनी (1,86,691), ईरान (1,80,156), तुर्की (1,74,023), चिली (1,54,092), मैक्सिको (1,33,974), पाकिस्तान (1,25,933) और सऊदी अरब (1,16,021) हैं।
वहीं इस घातक वायरस से मौतों की बात करें तो अमेरिका 41,364 के साथ पहले नंबर पर है और इसके बाद ब्रिटेन है।
10,000 से अधिक मौत वाले अन्य देशों में ब्राजील (40,919), इटली (34,167), फ्रांस (29,349), स्पेन (27,136) और मैक्सिको (15,944) हैं।
Created On :   12 Jun 2020 10:00 AM IST