दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : हांगकांग में प्रतिबंधों में ढील, नया मामला नहीं

May 9th, 2020

हाईलाइट

  • कोविड-19 : हांगकांग में प्रतिबंधों में ढील, नया मामला नहीं

हांगकांग, 9 मई (आईएएनएस)। हांगकांग में कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के एक दिन बाद शनिवार को यहां कोविड-19 संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

साउथ चाइना मॉनिर्ंग पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में कुछ मामलों सहित चार मौतों के साथ ही कुल आंकड़ा 1,044 हो गया।

स्थानीय संक्रमण का लगातार 20वें दिन शनिवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। इससे पहले हेल्थ विशेषज्ञों ने कहा था कि यदि संक्रमण का कोई नया मामला 28 दिनों या कोरोनावायरस की दो इनक्यूबेशन साइकिल के बाद भी सामने नहीं आता, तो हांगकांग को स्थानीय संक्रमण मुक्त माना जा सकता है।

हांगकांग शहर के अधिकारियों द्वारा शर्तों के साथ आठ प्रकार के व्यवसायों को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति देने के बाद यहां के निवासी शुक्रवार को जिम, ब्यूटी पार्लर, बार, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जा सके। ये सभी व्यवसाय एक महीने से भी अधिक समय से बंद थे।