कोविड19 : मनोदर्पण की मदद से सुदृढ़ होगी छात्रों की मनोस्थिति

Kovid 19: Students mood will be strengthened with the help of surrender
कोविड19 : मनोदर्पण की मदद से सुदृढ़ होगी छात्रों की मनोस्थिति
कोविड19 : मनोदर्पण की मदद से सुदृढ़ होगी छात्रों की मनोस्थिति
हाईलाइट
  • कोविड19 : मनोदर्पण की मदद से सुदृढ़ होगी छात्रों की मनोस्थिति

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। देशभर के लाखों छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों के मानसिक स्वास्थ्य और उनकी भावनात्मक बेहतरी के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय एक अनोखा प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा।

मनोदर्पण नाम से जाने जाना वाला यह प्लेटफार्म छात्रों उनके शिक्षकों और अभिभावकों की मनोसामाजिक परिस्थितियों में मदद करेगा।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, मुझे विश्वास है यह शुरुआत आपको मानसिक तनाव से उबरने में मदद करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, कोरोना महामारी के दौर में यह प्लेटफार्म छात्रों को मानसिक, सामाजिक स्तर पर सपोर्ट करेगा।

पूरे देश के छात्रों एवं अभिभावकों के लिए 21 जुलाई से यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण पिछले करीब 4 माह से स्कूलों समेत अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में छात्रों को मानसिक तौर पर सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए यह प्लेटफार्म बनाया गया है।

देशभर के स्कूलों में पहले ही छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के फिटनेस कार्यक्रम शुरू किए किए जा चुके हैं। विद्यार्थियों की मानसिक तंदुरुस्ती सुनिश्चित करने के लिए भी स्कूल उनसे संपर्क कर रहे हैं।

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसके लिए 331 प्रशिक्षित परामर्शदाता अंशकालिक अनुबंध के आधार लगाए हैं। जिन विद्यालयों में प्रशिक्षित परामर्शदाता की सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां पड़ोसी विद्यालय के परामर्शदाता की मदद ली जा रही है।

एनसीईआरटी से मार्गदर्शन और परामर्श में प्रशिक्षित हुए केन्द्रीय विद्यालयों के 268 शिक्षकों को भी शामिल किया गया है।

सीबीएसई और फिट इंडिया ने एक संयुक्त प्रयास के तहत छात्रों के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन चैनल पर शारीरिक शिक्षा का विशेष सेशन चलाया है।

देशभर में स्कूली छात्रों के लिए आयोजित फिटनेस कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए भी देखा जा सकता है। छात्रों के लिए कसरत और योगा की क्लास को डाउनलोड करने की सुविधा है।

गौरतलब है कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई यह विशेष कक्षाएं, केंद्रीय खेल मंत्रालय के फिट इंडिया कार्यक्रम की मदद से चलाई जा रही हैं। इन कक्षाओं में छात्रों के लिए बेसिक एक्सरसाइज, भोजन में न्यूट्रिशंस की जानकारी, योगा, मेडिटेशन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की टिप्स ऑनलाइन बताई जा रही हैं।

Created On :   18 July 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story