कोविड-19: 1 लाख मामलों का आंकड़ा पार करने वाला नौवां राज्य बना तेलंगाना
हैदराबाद, 22 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 के मामलों की संख्या में अब तक सबसे बड़ी दैनिक उछाल देखी गई। शनिवार को यहां 2,474 नए मामले दर्ज होने के साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या एक लाख के पार होकर 1,01,865 पर पहुंच गई । इसके साथ ही एक लाख का आंकड़ा पार करने वाला तेलंगाना, देश का नौवां राज्य बन गया।
24 घंटों के दौरान यहां 7 और लोगों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 744 हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में मृत्यू दर राष्ट्रीय औसत 1.89 प्रतिशत के मुकाबले 0.73 प्रतिशत है। वहीं मरने वालों में से 53.87 प्रतिशत लोगों में अन्य बीमारियां भी थीं।
सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के कार्यालय द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद में मामलों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन जिलों में तेजी से बढ़ी है।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएसएमसी) ने पिछले दिन के 473 के मुकाबले 447 नए मामले दर्ज किए। जबकि जीएचएमसी में मेडचल मल्काजगिरी और रंगारेड्डी जिले में क्रमश: 149 और 201 मामलों आए। राज्य की राजधानी की सीमा से लगे दूसरे जिले संगारेड्डी में 72 नए मामले देखे गए।
परीक्षणों की बात करें तो राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या 8,91,173 है।
एसडीजे/आरएचए
Created On :   22 Aug 2020 4:00 PM IST