कोविड-19: गौतमबुद्धनगर में कंटेंटमेंट जोन की संख्या 49 हुई, गांव भी कंटेंटमेंट में शामिल

Kovid-19: The number of content zones in Gautam Buddha Nagar increased to 49, villages also included in the content
कोविड-19: गौतमबुद्धनगर में कंटेंटमेंट जोन की संख्या 49 हुई, गांव भी कंटेंटमेंट में शामिल
कोविड-19: गौतमबुद्धनगर में कंटेंटमेंट जोन की संख्या 49 हुई, गांव भी कंटेंटमेंट में शामिल

गौतमबुद्धनगर, 11 मई (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वही ऐसे में अब जिले में कंटेंटमेंट जोन की भी संख्या बढ़ गई है। आज जिले में बढ़ाये गये कंटेंटमेंट जोन की नई सूची जारी की गई है। इस सूची के अनुसार अब कुल कंटेंटमेंट जोन की संख्या 49 हो गई है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने सूची की जानकारी साझा की। अभी तक कंटेंटमेंट जोन शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित थे, बीते कुछ हफ्तों के दौरान कोरोनावायरस ने जिले के कई गाँव को भी अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके बाद गांवों में भी कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है।

इन कंटेंटमेंट जोन को दो श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में 26 कंटेंटमेंट जोन है तो वहीं दूसरी श्रेणी में 23 कंटेनमेंट जोन है।

श्रेणी एक वाले कंटेंटमेंट जोन में उन क्षेत्रों को रखा गया है, जहां केवल एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है, वहीं कंटेंटमेंट जोन का दायरा 400 मीटर रखा गया है।

श्रेणी 1 में 26 क्षेत्रों की सूची है उनमें जलवायु विहार, गांव दादुपुर नोएडा, सेक्टर 20, सेक्टर 48 नोएडा, चोटपुर गांव सेक्टर 63 नोएडा, ककराला गांव सेक्टर 80 नोएडा, केंद्रीय विहार 2 सेक्टर 82 नोएडा, परसवनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93ए नोएडा, सेक्टर 122 नोएडा, तिलपता गांव ग्रेटर नोएडा, कुलेसरा गांव ग्रेटर नोएडा, चेरी काउंटी टेक जोन 4 ग्रेटर नोएडा और गांव चिपयाना बुजुर्ग नोएडा, जोनचना गांव जेवर, खंदेरा गांव दादरी ब्लॉक, नात माधिया नियर सीएनजी पंप ग्रेटर नोएडा, गांव सलारपुर, सीआईएसएफ सुरजपुर, सेक्टर 7 नोएडा, अजनारा डेफोडिल सेक्टर 137, सुरजपुर गांव, तुगलपुर गांव, गांव छपरौली सेक्टर 168 नोएडा, गांव याकूबपुर नोएडा, एनसीआर सिटी गांव गिरधारपुर नियर छपरौला, चाई 2 ग्रेटर नोएडा शामिल हैं।

श्रेणी दो में रखे गये कंटेंटमेंट जोन में ऐसे क्षेत्र शामिल किए गए है जहां एक से अधिक कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोग पाए गए हैं। इन कंटेंटमेंट जोन का दायरा करीब 1 किलोमीटर रखा गया है।

श्रेणी 2 में 23 छेत्रों की सूची है उनमें, सेक्टर 5 और सेक्टर 8 नोएडा, सेक्टर 10 नोएडा, सेक्टर 15 ए और सेक्टर 15 नोएडा, चौड़ा गांव सेक्टर 22 नोएडा, सेक्टर 30 नोएडा, निठारी सेक्टर 31नोएडा, सेक्टर 34 नोएडा, सेक्टर 50 नोएडा, सेक्टर 55 नोएडा, ममुरा गांव सेक्टर 66 नोएडा, बेगमपुर नियर कुलेसरा ग्रेटर नोएडा, ऐच्छर गांव ग्रेटर नोएडा, पाई फस्र्ट , पाई फस्र्ट एडवोकेट कॉलोनी ग्रेटर नोएडा, स्काईटेक सेक्टर 76 नोएडा, एस गोल्फ शाइर सेक्टर 150, सेक्टर पाई 3 ग्रेटर नोएडा, बिसरख गांव ग्रेटर नोएड, अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 45, पारस टीएरी सेक्टर 137, सेक्टर 9 नोएडा, सेक्टर 19 नोएडा, गांव सादरपुर शामिल है।

कंटेंटमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग लगातार सर्वे कर रहा है। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम घर-घर जा रही है और लोगों का डाटा एकत्र किया जा रहा है। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित हो सकते हैं।

गौतमबुद्धनगर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 224 हो गई है। वहीं 135 अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब कुल 87 ऐसे मरीज है जिनका जिले के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Created On :   11 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story