कोविड-19 आंध्र में कुल मामले हुए 2627, नए मामलों में विदेश से लौटे लोग शामिल

Kovid-19 total cases in Andhra 2626; new cases include people returned from abroad
कोविड-19 आंध्र में कुल मामले हुए 2627, नए मामलों में विदेश से लौटे लोग शामिल
कोविड-19 आंध्र में कुल मामले हुए 2627, नए मामलों में विदेश से लौटे लोग शामिल

अमरावती, 24 मई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह तक बीते 24 घंटों में 66 नए मामले सामने आए। इससे कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में राज्य के लिए कोई राहत नजर नहीं आई और संक्रमित लोगों की संख्या 2,627 हो गई।

पिछले सप्ताह से राज्य में करीब सभी हॉटस्पॉट जिलों से कई मामले सामने आए हैं।

राज्य के नोडल अधिकारी ने बताया कि संडे टैली के मुकाबले पिछले 24 घंटों में 47 नए मामले सामने आए हैं।

आने वाले नए मामलों में कई मरीजों ने चेन्नई के कोयम्बेडु बाजार की यात्रा की थी, इसमें चित्तूर जिले के 3 और नेल्लोर जिले के 8 लोग शामिल हैं। बंद कोयम्बेडु बाजार की पहचान पड़ोसी तमिलनाडु में कोविड-19 के सबसे बड़े प्रसारकों में से एक के रूप में की गई है। वहां पॉजीटिव मामले 10,000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

पिछले कुछ दिनों में आंध्र प्रदेश में कई विमान उतारे गए, जिनके माध्यम से विदेशों में फंसे सैकड़ों लोगों को स्वदेश लाया गया, उनमें से कुछ के टेस्ट पॉजीटिव आए हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 17 नए मामले विदेशी रिटर्न वाले हैं। इनमें से 12 कुवैत से, 3 दुबई से और 2 कतर से हैं।

आंध्र प्रदेश में प्रतिदिन आ रहे अधिक मामलों की एक वजह बड़े पैमाने पर हो रहा टेस्ट भी है। टेस्ट कराने के मामले में राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु से पीछे है, जबकि टेस्ट अनुपात के मामले में यह राज्य दिल्ली और जम्मू एवं कश्मीर से नीचे है।

वहीं आंध्र में सक्रिय मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है, जिनमें से 764 व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। रविवार की सुबह तक कुल 29 व्यक्ति ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Created On :   24 May 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story