कोविड-19 का वैश्विक आंकड़ा पहुंचा 72 लाख : जेएचयू

Kovid-19s global figure reaches 72 million: JHU
कोविड-19 का वैश्विक आंकड़ा पहुंचा 72 लाख : जेएचयू
कोविड-19 का वैश्विक आंकड़ा पहुंचा 72 लाख : जेएचयू

वाशिंगटन, 10 जून (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, कोविड -19 के वैश्विक मामलों की संख्या 72 लाख हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 411,000 से अधिक है।

बुधवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 7,244,108 थी, जबकि मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 411,260 हो गया था। यह खुलासा यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएएई) के नए अपडेट से हुआ।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 1,979,411 मामलों और 111,989 मौतों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।

वहीं मामलों के मद्देनजर ब्राजिल 739503 आंकड़ों के साथ दूसरे नंबर पर है।

सीएसएसई आंकड़ों के अनुसार, इनके बाद रूस (484,630), ब्रिटेन (290,581), भारत (276,583), स्पेन (241,966), इटली (235,561), पेरू (199,696), फ्रांस (191,523), जर्मनी (186,506), ईरान (175,927), तुर्की (172,114) , चिली (142,759), मैक्सिको (124,301), सऊदी अरब (108,571), और पाकिस्तान (108,317) है।

Created On :   10 Jun 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story