कोविड: ब्रिटेन में 174 नई मौतों के साथ कुल संख्या 44 हजार के करीब पहुंची

By - Bhaskar Hindi |2 July 2020 7:27 AM IST
कोविड: ब्रिटेन में 174 नई मौतों के साथ कुल संख्या 44 हजार के करीब पहुंची
हाईलाइट
- कोविड: ब्रिटेन में 174 नई मौतों के साथ कुल संख्या 44 हजार के करीब पहुंची
डिजिटल डेस्क, लंदन, 2 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिटेन में मंगलवार दोपहर तक कोविड-19 के 176 मरीजों की मौत के बाद देश में मरने वालों की कुल संख्या का आंकड़ा 44 हजार के करीब पहुंच गया है। ब्रिटिश डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने कहा कि देश में मरने वालों की संख्या 43,906 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को बताया कि इन आंकड़ों में अस्पतालों, केयर होम्स और समुदाय सहित सभी जगह हुई मौतें शामिल हैं। विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह तक 829 मामलों की दैनिक वृद्धि के साथ कुल 3,13,483 लोग ब्रिटेन में इस बीमारी से संक्रमित हो चुके थे। विभाग ने कहा कि बुधवार को देश में 2,26,398 परीक्षण हुए। देश में अब तक कोरोनावायरस के कुल 96,62,051 परीक्षण हुए हैं।
Created On :   2 July 2020 12:31 PM IST
Tags
Next Story












