यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में आज फिर से मिलेंगे नेता

Leaders will meet again today at EU summit
यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में आज फिर से मिलेंगे नेता
यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में आज फिर से मिलेंगे नेता
हाईलाइट
  • यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में आज फिर से मिलेंगे नेता

ब्रसेल्स, 19 जुलाई (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं की एक विशेष बैठक फिर से रविवार को होने वाली है। यह बैठक आमने-सामने होगी।

कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुए संकट से बाहर निकलने को लेकर बनाई गई योजना पर आम सहमति न बन पाने के कारण इस बैठक को यह विस्तार दिया गया है।

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के एक प्रवक्ता ने शनिवार देर रात ट्विटर पर कहा कि नेता रविवार दोपहर को फिर से मिलेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह शिखर सम्मेलन शुक्रवार से शनिवार तक ही चलने वाला था।

यह सम्मेलन महामारी के प्रकोप के बाद ऐसे महत्वपूर्ण समय में आया है जब ब्लॉक यूरोपीय आयोग प्रस्तावित 750-बिलियन-यूरो की रिकवरी योजना पर आम सहमति बनाने की मांग कर रहा है।

इस रिकवरी योजना के तहत संकटग्रस्त देशों को गैर-देय अनुदान के रूप में 500 बिलियन यूरो का भुगतान किया जाएगा, वहीं ऋण के रूप में 250 बिलियन यूरो दिए जाएंगे। लेकिन नीदरलैंड, डेनमार्क, स्वीडन और ऑस्ट्रिया जैसे कुछ देशों ने न चुकाने वाले अनुदानों का विरोध किया है। वहीं कुछ देशों ने इसे सही ठहराया है।

Created On :   19 July 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story