बांग्लादेश में लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाए जाने के आसार
ढाका, 14 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश सरकार कोरानावायरस के कारण लागू लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ाने की योजना बना रही है, क्योंकि देश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
लोक प्रशासन राज्यमंत्री फरहाद हुसैन ने बुधवार को योजनाओं के बारे में बात करते हुए बीडीन्यूज24 से कहा कि नागरिकों को अपने घर में ही ईद-उल-फितर मनाने का आदेश दिया जाएगा।
सरकार ने कहा कि त्योहार से पहले और बाद में सात दिनों के लिए यात्रा पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। यात्रा पर प्रतिबंध ईद से चार दिन पहले शुरू होगा और त्योहार के दो दिन बाद तक जारी रहेगा।
मंत्री ने कहा, जो जहां है, वहीं ईद मनाए।
उन्होंने बीडीन्यूज से कहा, सरकार गुरुवार को लॉकडाउन के विस्तार के आदेश जारी करेगी।
बांग्लादेश में कोरोनोवायरस से संक्रमण मामले सामने आने और इससे पहली के बाद 26 मार्च से ही सभी कार्यालय, कार्यस्थल और सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद हैं।
सरकार ने कुछ समय बाद ही लॉकडाउन को बढ़ाकर 16 मई कर दिया था, लेकिन कुछ प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। कारखानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई थी।
यहां कुछ शॉपिंग मॉल ने भी ईद से पहले व्यवसाय शुरू कर दी है। लेकिन सभी शैक्षणिक संस्थान फिलहाल बंद हैं।
बांग्लादेश में बुधवार को कोरोनावायरस से और 19 लोगों की मौत हो गई जो 24 घंटे की अवधि में सबसे अधिक मौतें हैं। देश में कोराना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 269 हो गया है।
बंगलादेश में एक दिन में 1,162 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 17,822 हो गई है।
--आएएनएस
Created On :   14 May 2020 5:31 PM IST