लखनऊ सीएमओ कार्यालय सील, अकाउंटेंट कोरोना पॉजिटिव

- लखनऊ सीएमओ कार्यालय सील
- अकाउंटेंट कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ, 12 जुलाई (आईएएनएस)। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय को सील कर दिया गया है। यहां के एक अकाउंटेंट का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके अलावा यहां केजीएमयू के तीन डॉक्टरों और 11 पुलिस कर्मियों को भी संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सीएमओ दो दिन घर से काम करेंगे, तब तक इमारत को सैनिटाइज किया जाएगा।
सीएमओ डॉ.नरेंद्र अग्रवाल ने कहा, 30 वर्षीय अकाउंटेंट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से संबंधित कार्यालय के दूसरे तल पर काम के लिए प्रतिनियुक्त पर है। गुरुवार को गले में खराश होने पर उसने रेड क्रॉस सोसाइटी केंद्र में परीक्षण कराया था। शनिवार को उसकी रिपोर्ट आई जो कि पॉजिटिव थी।
अकाउंटेंट के संपर्क में आए करीब 15 कर्मचारियों के नमूने भी परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं।
इसी बीच, रेलवे पुलिस और प्रोविंसियल आर्म्स कांस्टेबुलरी के जवानों के बाद शनिवार को वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक जवान समेत 11 और पुलिस कर्मियों को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया।
इसके अलावा, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के तीन डॉक्टरों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई।
केजीएमयू मीडिया सेल के प्रभारी प्रोफेसर संदीप तिवारी ने कहा, इन तीन डॉक्टरों में से एक आईसीयू में तैनात मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सदस्य हैं और दो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं। इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनके भी परीक्षण किए जा रहे हैं।
अब तक केजीएमयू के 28 कर्मचारियों का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आ चुका है।
इसके अलावा लखनऊ में अब तक 59 पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों में कोरोना संक्रमण हुआ है।
Created On :   12 July 2020 1:30 PM IST












