महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख हुए कोरोना पॉजिटिव

Maharashtra minister Aslam Sheikh became Corona positive
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख हुए कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख हुए कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख हुए कोरोना पॉजिटिव

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मंत्री और मुंबई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता असलम शेख का कोविड -19 परीक्षण पॉजिटिव आया है।

47 वर्षीय शेख, मलाड पश्चिम से तीन बार से विधायक हैं। मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री होने के अलावा उनके पास कपड़ा, मछली पालन और बंदरगाह जैसे विभाग भी हैं।

शेख ने सुबह एक ट्वीट में कहा, आपको यह सूचित करना है कि मेरा कोविड -19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है। वर्तमान में मुझमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं और मैं आइसोलेशन में रह रहा हूं।

उन्होंने एहतियात के तौर पर उन लोगों से भी परीक्षण करवाने का आग्रह किया है जो पिछले दिनों उनके निकट संपर्क में आए।

उन्होंने आगे कहा, मैं अपने राज्य के लोगों की सेवा के लिए घर से काम करना जारी रखूंगा।

पिछल्ले 2 महीनों में शेख कोरोना संक्रमित होने वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रालय के चौथे कैबिनेट सदस्य हैं।

इससे पहले अप्रैल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जितेंद्र अवध, उसके बाद कांग्रेस के अशोक चव्हाण और एनसीपी के धनंजय मुंडे भी कोरोना संक्रमित हुए थे।

Created On :   20 July 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story