प्रतिक-जिन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत में बदला
By - Bhaskar Hindi |6 July 2020 12:18 PM IST
प्रतिक-जिन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत में बदला
जो अच्छे-अच्छे बॉडी बिल्डरों को अपनी बॉडी से कर देते हैं हैरान . इन्होंने अपनी कमजोरी को बनाया अपनी सबसे बड़ी ताकत . मिलिए प्रतीक मोहिते से जो हैं दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर .2011 में उन्होंने जिम जाकर वर्कआउट करना शुरू किया .लेकिन प्रतीक के लिए ये राह इतनी आसान नहीं थी . साल 2016 में प्रतीक ने पहली बार प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जीती .
Created On :   6 July 2020 3:39 PM IST
Next Story