- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Many diseases can stay away from satvik food: Ashwini Chaubey
दैनिक भास्कर हिंदी: सात्विक भोजन से कई बीमारियों से रह सकते हैं दूर : अश्विनी चौबे

हाईलाइट
- सात्विक भोजन से कई बीमारियों से रह सकते हैं दूर : अश्विनी चौबे
कोलकाता, 7 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि शुद्ध सात्विक भोजन नियमित योग व्यायाम से हम कई तरह की बीमारियों से दूर रह सकते हैं। आज के समय में दिनचर्या में बदलाव की वजह से कई बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या को अनुशासित बनाना है तभी हम रोगों को दूर रख सकते हैं। आज कैंसर एक चुनौती से कम नहीं है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए हमें अपने दिनचर्या नियमित रूप से व्यायाम, योग, शुद्ध सात्विक संतुलित आहार आदि को शामिल करना पड़ेगा।
चौबे गुरुवार को कोलकाता में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में आयोजित वैलनेस कॉन्क्लेव में अपनी बात रख रहे थे। फेस्टिवल में स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम भी भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे है। इस दिन हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम जागरूक होकर बीमारियों को दूर भगाएंगे। भारत में प्रतिवर्ष लगभग 11 लाख कैंसर के नए मामले प्रकाश में आते हैं जो काफी चिंताजनक है। लोगों में जागरूकता फैलाने और इलाज को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि कैंसर में दो तिहाई मामले बिल्कुल एडवांस स्टेज पर पकड़ में आते हैं नतीजा प्रत्येक 8 मिनट में एक मौत कैंसर के कारण हो जाती है। व्यक्तिगत स्तर पर भी मैंने वार अगेंस्ट कैंसर की शुरुआत की है इसकी रोकथाम और निवारण के लिए उत्तम स्तर के शोध की जरूरत है। यह शोध आईआईटी चेन्नई द्वारा की जा रही है। कुछ महीने पहले मैंने वहां का भ्रमण भी किया था और शोध की प्रगति से अवगत हुआ था। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने फेस्टिवल स्थलों का भ्रमण किया। इस फेस्टिवल में आयुष साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड साइंस इसरो आदि भाग ले रहे हैं। इसका समापन 8 नवंबर को होगा।
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा ने कवि तिरुवल्लुवर के मुद्दे पर द्रमुक को घेरा, मुरलीधर ने दी चुनौती
दैनिक भास्कर हिंदी: कृषि शिक्षा में रोजगारमूलक पाठ्यक्रम शामिल किए जाएं : मप्र राज्यपाल
दैनिक भास्कर हिंदी: वैश्विक ऊर्जा इंटरनेट सम्मेलन में पहुंचे 79 देशों के प्रतिनिधि
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या फैसले के मद्देनजर अंबेडकरनगर के कॉलेजों में बनी 8 अस्थायी जेल
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों के साथ अंतर्राष्ट्रीय गिरोह पकड़ा