भारत में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 13 हजार नए मामले आए सामने

Maximum 13000 new cases of corona were reported in one day in India
भारत में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 13 हजार नए मामले आए सामने
भारत में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 13 हजार नए मामले आए सामने

नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को भारत में कोरोनावायरस के सर्वाधिक करीब 13,000 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 3.66 लाख हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है।

मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 12,881 नए मामलों के साथ अब देश में मरीजों की कुल संख्या 3,66,946 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही लगातार सातवें दिन देश में कोरोना के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीतें 24 घंटे में 334 लोगों की मौत भी हुई है। 30 जनवरी को दर्ज हुए इसके मामले से अब तक कुल 12,237 मरीज इस घातक महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

लगातार 10वें दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों (194,324) की संख्या सक्रिय मामलों (160,384) से अधिक रही। भारत में रिकवरी रेट 50 फीसदी के आंकड़ें को पार कर गई है।

-

Created On :   18 Jun 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story