एमसीएक्स के कर्मचारी की कोरोनावायरस से मौत

MCX employee dies of coronavirus
एमसीएक्स के कर्मचारी की कोरोनावायरस से मौत
एमसीएक्स के कर्मचारी की कोरोनावायरस से मौत

मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। मल्टी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एमसीएक्स) कंपनी के एक कर्मचारी की शनिवार को कोरोनावायरस से मौत हो गई।

कंपनी ने अभी इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

सूत्रों के मुताबिक, यहां घातक कोरोनावायरस से अब तक एक कर्मचारी की मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य कर्मचारी इस वायरस से संक्रमित हैं।

लॉकडाउन के दौरान एक्सचेंज के कारोबार को जारी रखने के लिए ये कर्मचारी ड्यूटी पर थे, और ऑफिस इमारत में ही रुके हुए थे।

सूत्रों ने कहा, लगभग 30 विभिन्न कर्मचारी ऑफिस में रह रहे थे। वे अपने-अपने तल पर रुक जाते थे। अभी हाल ही में नौ लोगों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया, जिसमें सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं। इस वायरस से एक कर्मचारी ने दम तोड़ दिया है।

सूत्रों ने दावा किया कि इन कर्मचारियों को तीन गुना मासिक वेतन दिया जा रहा है।

कंपनी ने कथित तौर पर एक्सचेंज बिल्डिंग में कर्मचारियों के रहने के लिए प्रावधान कर रखा है।

सूत्रों के अनुसार, मुंबई में कंपनी के 300 कर्मचारी कार्यत हैं।

Created On :   6 Jun 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story