कोरोना से मौत मामले में मेक्सिको ने इटली को पछाड़ा

- कोरोना से मौत मामले में मेक्सिको ने इटली को पछाड़ा
मेक्सिको सिटी, 13 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना से मौत मामले में मेक्सिको ने इटली को पीछे छोड़ दिया है और अब वह इस मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को पिछले 24 घंटे में 276 लोगों की मौत हो गई और इस तरह देश में कुल मौतों का आंकड़ा 35,006 हो गया है। वहीं इटली में मृतकों का आंकड़ा 34,954 है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यह जानकारी दी।
जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में मृतकों का आंकड़ा विश्व में सबसे ज्यादा यानी 5,68,296 है। इसके बाद ब्राजील (72,100) और ब्रिटेन (44,904) हैं।
मेक्सिको में कोरोना के कुल मामले 2,99,750 हैं। मामलों के हिसाब से यह दुनिया में सातवें स्थान पर है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेक्सिको में कोरोना महामारी अप्रैल 2021 तक रह सकती है।
Created On :   13 July 2020 4:00 PM IST












