भोपाल में मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
भोपाल, 30 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित मंत्रालय की पुरानी इमारत के एक विभागीय कार्यालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कर्मचारी संगठनों ने मंत्रालय की तीनों इमारतों को सील करने की मांग की है।
म्ांत्रालयीन कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को मुख्य सचिव को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि मंत्रालय की पुरानी इमारत में वाणिज्यिक विभाग का कार्यालय चलता है, और इस विभाग का एक कर्मचारी 27 मार्च को ड्यूटी करने के बाद अवकाश लेकर अपने गृह नगर जबलपुर गया। भोपाल रेड जोन में है, जिसके चलते प्रशासन ने उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा, और रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि उसकी पत्नी व बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
स्ांघ के अध्यक्ष सुधीर नायक, अन्य पदाधिकारी सलीम खान, मनोज बाथम, मनोहर छतवानी, राजकुमार पटेल, हरिशरण द्विवेदी आदि ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर मंत्रालय के तीनों भवनों को सील करने की मांग की। साथ ही विभिन्न विभागों के कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों को सलाह दी कि जो भी उस कर्मचारी के संपर्क में आया हो, वह अपना नमूना देकर जांच करा ले।
Created On :   30 May 2020 11:00 PM IST