बांग्लादेश में कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले

More than 2 lakh cases of corona in Bangladesh
बांग्लादेश में कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले
बांग्लादेश में कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले
हाईलाइट
  • बांग्लादेश में कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले

ढाका, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बांग्लादेश में शनिवार को कोविड-19 के 2,709 नए मामले दर्ज होने के साथ मामलों की कुल संख्या 2 लाख के पार हो गई है। वहीं अब तक यहां 2,600 लोगों की मौत हो चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी नसीमा सुल्ताना ने कहा, पिछले 24 घंटों में 2,709 नए मामले दर्ज किए गए, जो देश में कुल संख्या को 2,02,066 तक ले गए।

अधिकारी के अनुसार, देश भर की प्रयोगशालाओं में पिछले 24 घंटों में 10,923 नमूनों का परीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा, बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 34 मौतें हुईं और इसके बाद मृत्यु का कुल आंकड़ा 2,581 हो गया था।

अधिकारी के अनुसार, बांग्लादेश में कोविड -19 की मृत्यु दर अब 1.28 प्रतिशत और रिकवरी दर 54.49 प्रतिशत है। देश में अब तक 1,10,098 ठीक हो चुके हैं।

बांग्लादेश ने 2 जुलाई को 24 घंटे की अवधि में सर्वाधिक 4,019 मामले दर्ज किए थे। वहीं 30 जून को देश एक दिन में हुई कोविड -19 रोगियों की सर्वाधिक 64 मौतों का गवाह बना था।

Created On :   19 July 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story