भारत में सामने आए करीब 25 हजार नए मामले, कुल आंकड़ा 7.67 लाख के पार

Nearly 25 thousand new cases reported in India, the total figure exceeded 7.67 lakh
भारत में सामने आए करीब 25 हजार नए मामले, कुल आंकड़ा 7.67 लाख के पार
भारत में सामने आए करीब 25 हजार नए मामले, कुल आंकड़ा 7.67 लाख के पार
हाईलाइट
  • भारत में सामने आए करीब 25 हजार नए मामले
  • कुल आंकड़ा 7.67 लाख के पार

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में बीते 24 घंटों में 24,879 से अधिक नए कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं, वहीं इस अवधि में 487 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इन आंकड़ों के को मिलाकर देश में अब तक 21,129 मौतें दर्ज की जा चुकी है, वहीं कुल मामले 7,67,296 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों से मिली।

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 7,67,296 मामलों में से 4,76,377 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि देश में अभी 2,69,789 सक्रिय मामले हैं। कोविड-19 रोगियों के अधिक संख्या में ठीक होने के साथ ही पुष्ट मामलों और सक्रिय मामलों की संख्या के बीच करीब दो लाख का अंतर आ गया है।

देश में कोविड-19 रोगियों के बीच रिकवरी दर में वृद्धि जारी है और यह 61.53 प्रतिशत तक पहुंच गया है। हालांकि, हालांकि, भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।

बीते 24 घंटों के दौरान 2,67,061 नमूनों का टेस्ट किया गया है, साथ ही टेस्ट के लिए लैब नेटवर्क का विस्तार जारी है। देश में 1,119 से अधिक लैब लोगों का कोरोनोवायरस टेस्ट करने के लिए सक्षम है।

देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, यहां अब तक 2,23,724 मामले आ चुके हैं, जबकि इस वायरस से 9,250 लोग हताहत हुए हैं, वहीं बीते 24 घंटे में 198 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु का स्थान है, यहां अब तक 1,700 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 1,22,350 मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली में बीते 24 घंटों में 2,033 नए मामलों और 48 मौतों के साथ कुल 1,04,864 मामले और 3,213 मौतें दर्ज की जा चुकी है।

वहीं 10,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात, जहां 38,333 मामले और 1,993 मौतें हुई हैं, उसके बाद उत्तर प्रदेश (31,156), राजस्थान (22,063), मध्य प्रदेश (16,036), पश्चिम बंगाल (24,823), हरियाणा (18690), कर्नाटक (28,877), आंध्र प्रदेश (22,259), तेलंगाना (29,536) और बिहार (13,189) शामिल हैं।

Created On :   9 July 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story