न्यूयॉर्क में लोगों के इकट्ठा होने पर लगे प्रतिबंधों में ढील
न्यूयॉर्क, 24 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट में अब गैर-आवश्यक कार्यों के लिए भी दस से अधिक लोग इकट्ठा हो पाएंगे। कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर दो महीने पहले जारी किए गए आदेशों में कहा गया था कि इस प्रकार की सभी सोशल गैदरिंग्स पर पूरी तरह से रोक है।
गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने प्रतिबंधों में ढील देने के लिए शुक्रवार देर रात एक एग्जीक्यूटिव आदेश जारी किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जारी आदेश के हवाले से कहा, स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल और क्लीनिंग एंड डिसइन्फेक्शन का लोगों को पालन करना है।
गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में गवर्नर ने स्मारक समारोहों के लिए स्मृति दिवस सप्ताहांत के दौरान इस तरह से छोटे पैमाने पर इकट्ठा होने की अनुमति प्रदान की थी। इसी प्रकार से गुरुवार से ही धार्मिक समारोहों की भी अनुमति दे दी गई है।
कुओमो ने शनिवार को कहा कि लॉन्ग आइलैंड और मिड-हडसन अगले हफ्ते फिर से खुल सकते हैं। हालांकि, न्यूयॉर्क सिटी राज्य का एकमात्र ऐसा क्षेत्र बन जाएगा, जहां कुछ समय के लिए प्रतिबंध लागू रहेंगे।
गवर्नर ने कहा कि राज्य में 1 हजार 772 नए मामलों के साथ कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए कुल संक्रमितों का आंकाड़ा 3 लाख 59 हजार 926 है।
Created On :   24 May 2020 10:00 AM IST