गोवा में रात्रि कर्फ्यू, सप्ताहांत लॉकडाउन

Night curfew in Goa, weekend lockdown
गोवा में रात्रि कर्फ्यू, सप्ताहांत लॉकडाउन
गोवा में रात्रि कर्फ्यू, सप्ताहांत लॉकडाउन
हाईलाइट
  • गोवा में रात्रि कर्फ्यू
  • सप्ताहांत लॉकडाउन

पणजी, 15 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा में कोरोनोवायरस मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार यानी 15 जुलाई की रात से 10 अगस्त तक राज्य में रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा जाएगा।

सावंत ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जनता कर्फ्यू रोजाना रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा, जिसमें आवश्यक सेवाओं या उद्योगों या चिकित्सा आपात स्थिति में काम करने वालों के अलावा अन्य लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। कर्फ्यू 10 अगस्त तक लागू रहेगा .. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सावंत ने कहा, लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। सरकार ने महसूस किया है कि लोगों ने सरकारी दिशानिर्देशों का पालन सही से नहीं किया है। मास्क का उपयोग न करने पर 40,000 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। लगता है कि लोग केवल कानून की भाषा समझते हैं

उन्होंने कहा, सप्ताहांत में पूर्ण लॉकडाउन गुरुवार रात से शुरू होकर सोमवार सुबह तक चलेगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, कुछ भी खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन प्रयासों से हम मामले पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,000 पार हो गई है और अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने में इस वायरस से अधिक मौत देखने को मिली।

Created On :   15 July 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story