नोएडा : 24 घंटों में कोरोना के 143 नए मरीज, संक्रमण से 2 की मौत

- नोएडा : 24 घंटों में कोरोना के 143 नए मरीज
- संक्रमण से 2 की मौत
गौतमबुद्धनगर, 16 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमण का फैलाव थम नहीं रहा है। जिले में गुरुवार को संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2 लोगों की मौत भी हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 37 लोगों की मौत हुई है।
राज्य की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 67 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 2878 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कुल 947 मरीजों का जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में उपचार जारी है। वहीं, नोएडा की सोसाइटी और ग्रामों में कोरोना जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग कैम्प लगाए जा रहे हैं। हर दिन 5 स्थानों पर ये कैम्प लगाए जाते हैं।
जिले में शासन के निर्देश पर 2 जुलाई से विशेष सर्विलांस अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कुल 1532 टीमें गठित की गई हैं, जो प्रतिदिन जिले में 4000 जांच कर रही हैं।
Created On :   16 July 2020 10:00 PM IST