उत्तर कोरिया कोरोना वैक्सीन बना रहा

North Korea remained corona vaccine
उत्तर कोरिया कोरोना वैक्सीन बना रहा
उत्तर कोरिया कोरोना वैक्सीन बना रहा
हाईलाइट
  • उत्तर कोरिया कोरोना वैक्सीन बना रहा

सियोल, 18 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह अपने बूते कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार कर रहा है। देश के साइंस रिसर्च काउंसिल ने शनिवार को यह दावा किया।

दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि उत्तर कोरिया की कमीशन ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी द्वारा संचालित वेबसाइट मिरे पर पोस्ट एक रिपोर्ट के मुताबिक, कमीशन के वैज्ञानिक कोविड-19 वैक्सीन तैयार करने के लिए फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीन उत्तर कोरिया के चिकित्सा अकादमी के तहत एक चिकित्सा जीव विज्ञान संस्थान द्वारा एंजियोटेंसिन-परिवर्तित एंजाइम 2 (एसीई2) का इस्तेमाल करके किया जा रहा है।

उत्तर कोरिया ने दावा किया कि उसने पशु परीक्षण के माध्यम से अपने टीकाकरण की प्रतिरक्षा और सुरक्षा की पुष्टि की है और इस महीने से नैदानिक परीक्षण शुरू हो गए हैं।

Created On :   18 July 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story