अब पंजाबी बाग के एडिश्नल एसएचओ मिले कोरोना पॉजिटिव

Now Punjabi Baghs additional SHO found Corona positive
अब पंजाबी बाग के एडिश्नल एसएचओ मिले कोरोना पॉजिटिव
अब पंजाबी बाग के एडिश्नल एसएचओ मिले कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव जवानों की गिनती बढ़ती जा रही है। तीन दिन पहले शालीमार बाग थाने के एडिश्नल एसएचओ (एटीओ) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके चलते पूरी चेन को होम कोरोंटाइन करना पड़ा। अब पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग थाने के एडिश्नल एसएचओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गयी है।

एडिश्नल एसएचओ (एटीओ) की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रख दिया गया है। साथ ही उनके साथ की पूरी चेन को एहतियातन कोरोंटाइन कर दिया गया है। पंजाबी बाग एडिश्नल एसएचओ के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि पश्चिमी जिला पुलिस के एक अधिकारी ने भी की है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की लड़ाई में उतरे जवानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने कहीं कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। सोमवार को ही दिल्ली पुलिस ने कोरोना संक्रमित जवानों को लाने ले जाने के लिए विशेष किस्म के 6 वाहन भी अपने बेड़े में शामिल किये हैं।

दिल्ली पुलिस को कोरोना से चल रही इस जंग में सबसे बड़ा नुकसान अब तक भारत नगर थाने के सिपाही अमित राणा को खोने से हुआ है। हांलांकि मध्य दिल्ली जिले के चांदनी महल थाने में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव जवान मिले थे। यहीं से पुलिस ने सबसे ज्यादा करीब 100 तबलीगियों को भी पकड़ा था। इनमें से अब अधिकांश जवान कोरोना की अग्नि परीक्षा पास करके सकुशल ड्यूटी पर वापिस लौट आये हैं।

Created On :   12 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story