बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार, अब तक 173 मौतें

Number of corona infected in Bihar crosses 23 thousand, 173 deaths so far
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार, अब तक 173 मौतें
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार, अब तक 173 मौतें
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार
  • अब तक 173 मौतें

पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कारोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि जारी है। राज्य में शुक्रवार को 1,742 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि होने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,300 तक जा पहुंची। राज्य में अब तक 14,997 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पटना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 99 मरीेजों की पुष्टि हुई है, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,245 हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,742 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें सबसे अधिक सीवान में 122, नालंदा में 105, पटना में 99, पश्चिमी चंपारण में 98, भागलपुर में 63 तथा मुंगेर में 58 लोग शामिल हैं।

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 896 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 14,997 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 64़ 36 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10,273 नमूनों की जांच की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 173 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Created On :   17 July 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story