बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2511 हुई, 10़ 56 लाख लोग क्वारंटाइन

Number of corona infected in Bihar was 2511, 10.56 million people quarantined
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2511 हुई, 10़ 56 लाख लोग क्वारंटाइन
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2511 हुई, 10़ 56 लाख लोग क्वारंटाइन

पटना, 24 मई (आईएएनएस)। बिहार में अब कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। राज्य में रविवार को अलग-अलग जिलों के 117 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2511 तक पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी सूची के मुताबिक, राज्य में 117 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें कटिहार के 38, रोहतास के 11, बांका के 13, बेगूसराय के 9, पूर्णिया के 7, मुंगेर व भागलपुर के 6-6, समस्तीपुर के 4-4, गोपालगंज, कैमूर, शेखपुरा व मधुबनी के 3-3, खगड़िया, नालंदा व औरंगाबाद के 2-2, अरवल, जहानाबाद, नवादा, जमुई और लखीसराय के एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 702 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 63,741 से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में 3 मई के बाद प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है और इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि इस समय आपदा राहत केंद्रों की संख्या 133 है, जिसमें लगभग 45,000 लोग रह रहे हैं, जबकि ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़कर 15,036 हो गई है, जहां 10 लाख 56 हजार 852 प्रवासी लोग हैं।

उन्होंने बताया, शनिवार तक 11 लाख 72 हजार 194 प्रवासी मजदूरों को लेकर 805 ट्रेनें बिहार पहुंच चुकी हैं। अगले तीन-चार दिनों के लिए 476 ट्रेनें शिड्यूल्ड हैं, जिनसे 7 लाख 85 हजार 400 लोगों के आने की योजना है। इस प्रकार अब तक योजना हो चुकी कुल 1281 ट्रेनों के माध्यम से 19 लाख 57 हजार 594 लोग बिहार पहुंचेंगे। यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 118 ट्रेनें शिड्यूल्ड हैं, जिनसे 1 लाख 93 हजार 400 लोग ट्रेवल करेंगे।

Created On :   24 May 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story