बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12,525 अब तक 98 मौतें

Number of corona patients in Bihar increased to 12,525 so far 98 deaths
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12,525 अब तक 98 मौतें
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12,525 अब तक 98 मौतें
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12
  • 525 अब तक 98 मौतें

पटना, 7 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 385 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,525 हो गई है। इस बीच, एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से कोरोना संक्रमण से मृत हुए लोगों की संख्या 98 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 324 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 9,338 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 74़ 55 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 385 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 3,088 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में अब तक 2,69,277 नमूनों की जांच की गई है।

बिहार में अब तक 98 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना जिले में अब तक 1114 मामले सामने आए हैं, जबकि भागलपुर में 643, मधुबनी में 536, बेगूसराय में 528, मुजफ्फपुर में 511, सिवान में 509, मुंगेर में 449, नालंदा में 386, समस्तीपुर में 385, दरभंगा में 384, कटिहार में 389, रोहतास में 379, नवादा में 371, खगड़िया में 338 मामले सामने आए हैं।

Created On :   7 July 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story