बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,185 हुई
पटना, 28 मई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 149 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,185 हो गई है।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को सबसे अधिक बेगूसराय में 19, नालंदा में 13, नवादा में 10, भागलपुर, गया व पटना में 12-12 तथा पूर्वी चंपारण में 11 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 245, रोहतास में 201, मधुबनी में 176 तथा बेगूसराय में 180 मामले सामने आए हैं।
बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 70,275 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,106 हो गई है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 1,050 लोग स्वस्थ होकर वापस घर जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि तीन मई के बाद 2,168 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
Created On :   28 May 2020 11:30 PM IST