देश में बढ़ रही कोविड से मौतों की संख्या, 24 घंटे में 445 मौतें (लीड-1)

Number of deaths due to growing kovid in the country, 445 deaths in 24 hours (lead-1)
देश में बढ़ रही कोविड से मौतों की संख्या, 24 घंटे में 445 मौतें (लीड-1)
देश में बढ़ रही कोविड से मौतों की संख्या, 24 घंटे में 445 मौतें (लीड-1)

नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। भारत में सोमवार को कोविड-19 से 24 घंटों में 445 मौतें हुईं। गोवा में कोरोनावायरस से पहली मौत हुई और महाराष्ट्र मौतों की संख्या के मामले में लगातार शीर्ष पर बना हुआ है।

इससे पहले रविवार को 306 लोगों की मौत हुई थी।

देश में अब तक 13,699 लोगों की इस वायरस के कारण जान जा चुकी है। इसके अलावा देश में 14,821 नए मामले दर्ज किए गए। जिससे देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,252,82 हो गई है।

देश में एक दिन पहले के 14,516 मामलों की तुलना में रविवार को रिकॉर्ड 15,413 नए मामले देखे गए।

मामलों की कुल संख्या में से वर्तमान में सक्रिय मामले 1,74,387 हैं और अब तक 2,371,95 रोगी ठीक हुए हैं। रोगियों के ठीक होने का प्रतिशत पहले से बढ़कर 55.49 प्रतिशत हो गया है।

सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 722 हो गई है और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 259 हो गई है।

हर रोज जांचे जा रहे नमूनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 1,43,267 थी।

महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है, जिसमें कुल मामले एक लाख को पार करके 1,32,075 हो गए हैं, जिसमें 6,170 मौतें शामिल हैं।

दूसरे सबसे अधिक मामलों वाला राज्य अब दिल्ली है। दिल्ली ने 59,746 मामलों के साथ तमिलनाडु (59,377) को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, तमिलनाडु (25,866) में दिल्ली (24,558) की तुलना में अधिक सक्रिय मामले हैं। दक्षिणी राज्य ने भी 2,532 मामलों के साथ उच्चतम दैनिक संख्या को दर्ज किया।

नए दिशानिर्देशों के अनुसार अब से दिल्ली में हर एक मौत की सूचना केंद्र को देनी होगी। जिसने राष्ट्रीय राजधानी के लिए नई रोकथाम और सर्वेक्षण नियमों को भी बताया है। बता दें कि शहर में महामारी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

तटीय राज्य गोवा के मॉरलेम गांव के कोविड-19 पॉजिटिव एक 85 वर्षीय व्यक्ति का सोमवार को एक अस्पताल में निधन हो गया। इसके साथ ही गोवा में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई।

10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 27,260 मामले हैं और 1,663 मौतें हुई हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश (17,731), राजस्थान (14,930), मध्य प्रदेश (11,903) और पश्चिम बंगाल (13,945) शामिल हैं।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 9 मिलियन यानि कि 90 लाख के करीब थी, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 4.67 लाख से अधिक पहुंच गया है।

Created On :   22 Jun 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story