बिहार में कोरोन संक्रमितों से ज्यादा हुई संक्रमण-मुक्तों की संख्या

Number of infection-free people increased more than coron infects in Bihar
बिहार में कोरोन संक्रमितों से ज्यादा हुई संक्रमण-मुक्तों की संख्या
बिहार में कोरोन संक्रमितों से ज्यादा हुई संक्रमण-मुक्तों की संख्या

पटना, 11 जून (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमण से राज्य के सभी 38 जिले प्रभावित हैं और कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। राहत की बात यह है कि इलाज के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या से अधिक संकमण-मुक्त होकर घर लौट चुके लोगों की है।

बिहार में स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बुधवार तक के आंकड़ों के हवाले बताते हुए कहा कि राज्य में 10 जून तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,583 है जबकि 2,934 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 52 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि बुधवार तक राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2,614 है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह हालात के पूरी तरह नियंत्रण में होने का प्रतीक है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में पहला कोरोना मरीज 22 मार्च को सामने आया था। इसके बाद से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार जांच की रफ्तार तेज करने पर जोर दे रही है। यही कारण है कि जांच की सुविधा अब सभी जिलों में होने वाली है।

सिंह कहते हैं, राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना की जांच 13 जून से होने लगेगी। अभी 32 जिलों में जांच हो रही है। शेष जिले सीतामढ़ी, वैशाली, अररिया, समस्तीपुर, शिवहर और शेखपुरा में 13 जून तक जांच की व्यवस्था हो जाएगी।

Created On :   11 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story