ओडिशा सरकार ने निजी अस्पतालों से कहा, हॉटस्पॉट से आए मरीजों को भर्ती करें

Odisha government asks private hospitals, recruit patients from hotspots
ओडिशा सरकार ने निजी अस्पतालों से कहा, हॉटस्पॉट से आए मरीजों को भर्ती करें
ओडिशा सरकार ने निजी अस्पतालों से कहा, हॉटस्पॉट से आए मरीजों को भर्ती करें
हाईलाइट
  • ओडिशा सरकार ने निजी अस्पतालों से कहा
  • हॉटस्पॉट से आए मरीजों को भर्ती करें

भुवनेश्वर, 18 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने शनिवार को निजी अस्पतालों को चेतावनी दी कि कोरोनावायरस हॉटस्पॉट क्षेत्र से आने वाले मरीजों को भर्ती नहीं करने सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने कहा कि कुछ निजी अस्पताल हॉटस्पॉट जिलों से आने वाले मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने इस तरह के कृत्य को अनैतिक और अवैध करार दिया।

मुख्य सचिव ने ट्वीट किया, कुछ हॉटस्पॉट जिलों में निजी अस्पताल कोरोना रोगियों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जोकि अनैतिक और अवैध है। हमने सरकार को इसके बारे में अवगत करा दिया है। दोषी अस्पतालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पीड़ित 100 नंबर डायल करके सूचना दे सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 592 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,701 पहुंच चुकी है।

Created On :   18 July 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story