मप्र के रेड जोन के दफ्तरों में अफसरों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी

Officers in MP Red Zone offices will have 100 percent presence
मप्र के रेड जोन के दफ्तरों में अफसरों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी
मप्र के रेड जोन के दफ्तरों में अफसरों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी

भोपाल, 21 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते राज्य के क्षेत्रों को सिर्फ दो जोन रेड और ग्रीन में बांटा गया है। रेड जोन के दफ्तरों में सभी अफसरों को आना होगा और कर्मचारियों की उपस्थिति की सीमा 50 फीसदी रखी गई है। वहीं ग्रीन जोन में सारे कामकाज सामान्य तरीके से चलेंगे।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग ने गृह विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखकर रेड जोन में स्थित निजी तथा शासकीय कार्यालयों में अब 50 प्रतिशत की सीमा तक कर्मचारियों और अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के सुनिश्चित की है।

गौरतलब है कि राज्य में इंदौर व उज्जैन के संपूर्ण जिले रेड जोन में है। इन दोनों जिलों के शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों तक संक्रमण है। इसके अलावा भोपाल, बुरहानपुर, जबलपुर, खंडवा व देवास के नगर पालिक निगम क्षेत्र, मंदसौर, धार, कुक्षी व नीमच के नगर पालिका क्षेत्र यह रेड जोन की श्रेणी में। बाकी सभी जिले ग्रीन जोन की श्रेणी में है।

Created On :   21 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story