ओला के ग्राहक अब कर सकेंगे फोनपे से भुगतान, दोनों कंपनियों ने की साझेदारी

Olas customers will now be able to pay through PhonePe, the two companies partnered
ओला के ग्राहक अब कर सकेंगे फोनपे से भुगतान, दोनों कंपनियों ने की साझेदारी
ओला के ग्राहक अब कर सकेंगे फोनपे से भुगतान, दोनों कंपनियों ने की साझेदारी
हाईलाइट
  • ओला के ग्राहक अब कर सकेंगे फोनपे से भुगतान
  • दोनों कंपनियों ने की साझेदारी

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। मोबाइल ऐप के जरिए वाहन बुकिंग की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी ओला ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल भुगतान अनुभव को बढ़ाने के लिए फोनपे के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।

ओला यूजर्स अब फोनपे के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं, जिससे उनका ओला ऐप का अनुभव और भी बढ़ जाएगा। फिलहाल फीचर को एंड्रॉएड पर शुरू कर दिया गया है और जल्द ही यह आईओएस पर भी उपलब्ध हो जाएगा।

ओला के प्रवक्ता आनंद सुब्रमण्यन ने एक बयान में कहा, फोनपे ने देशभर में डिजिटल भुगतान अपनाने का अभियान जारी रखा है। हम उनके साथ इस बदलाव को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हैं, जो हमें डिजिटल इंडिया बनने के करीब ले जाने में सक्षम बनाएगा।

यह साझेदारी फोनपे को ओला प्लेटफॉर्म पर लाखों ग्राहकों को अपनी सेवाएं देने में सक्षम बनाएगी।

फोनपे में बिजनेस डेवलपमेंट के निदेशक अंकित गौड़ ने कहा, हम अपने ग्राहकों के लिए सहज और सुविधाजनक भुगतान अनुभव को सक्षम बनाने के लिए भारत की अग्रणी गतिशीलता (मोबिलिटी) सेवा प्रदाता ओला के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं।

ओला ने कहा कि शुरूआती पेशकश के तौर पर ग्राहक फोनपे का उपयोग करते हुए भुगतान करने पर पहली दो सवारी (राइड) पर 200 रुपये तक का कैश बैक प्राप्त कर सकते हैं।

Created On :   7 July 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story