वनप्लस ने एप्पल के पूर्व अधिकारी को भारत में दी बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली , 20 मई (आईएएनएस)। वनप्लस ने बुधवार को नवनीत नकरा को भारत में अपने कारोबार का उपाध्यक्ष और मुख्य रणनीतिक अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।
वनप्लस से पहले नकरा ने भारत में तीन साल से अधिक समय तक एप्पल में एफोर्डबिलिटी प्रमुख के रूप में काम किया है।
नई भूमिका में नकरा रेड केबल क्लब, वनप्लस मर्की डिजिटल लाइफस्टाइल सदस्यता पहल और प्रमुख रणनीतिक मुहिम चलाएंगे।
कंपनी के अनुसार, नकरा ने स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से लेकर घड़ियों और एक्सेसरीज तक की श्रेणियों में प्रभावी उपभोक्ता और उद्यम वित्त प्रस्तावों को तैयार करने की रणनीतिक पहल का नेतृत्व किया है।
नकरा ने पहले सिटी बैंक के साथ लगभग 15 वर्षों तक काम किया, जहां उन्होंने उपभोक्ता एवं संस्थागत बैंकिंग में विभिन्न प्रकार की नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।
नकरा के पास फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री है। वह प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र भी रहे हैं, जहां से उन्होंने लीडरशिप डेवलपमेंट के गुर सीखे हैं।
Created On :   20 May 2020 3:00 PM IST