गंगाराम अस्पताल में सोमवार से ओपीडी सेवा बहाल होगी

OPD service to be restored from Gangaram Hospital from Monday
गंगाराम अस्पताल में सोमवार से ओपीडी सेवा बहाल होगी
गंगाराम अस्पताल में सोमवार से ओपीडी सेवा बहाल होगी

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। सर गंगाराम हॉस्पिटल ने रविवार को कहा कि 11 मई से अस्पताल में आउटपेटेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) सेवा शुरू हो जाएगी।

अस्पताल ने कहा कि ओपीडी सेवा सोमवार से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी और सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी। अस्पताल ने कहा, प्रत्येक डॉक्टर एक घंटे में अधितम चार मरीजों को देखेगा।

अस्पताल को एक नॉन-कोविड और कोविड-सेफ फैसिलिटी के रूप में पहचान की गई है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अस्पताल ने इस बात को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उचित अवसंरचना विकसित की है, कि लगभग 70 प्रतिशत कोविड पॉजिटिव लोगों में कोई लक्षण नहीं होते।

अस्पताल ने कहा है, मरीजों को सलाह दी जाती है कि वे मांगे जाने पर अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप पर अपने जोखिम स्टेटस और अपॉइंटमेंट डिटेल्स दिखाएं।

दिल्ली सरकार ने 30 अप्रैल को सर गंगा राम अस्पताल को कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों और संदिग्ध कोविड मामलों को भुगतान के आधार पर भर्ती करने के लिए एक कोविड-19 अस्पताल घोषित किया था।

Created On :   10 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story