सार्वजनिक परिवहन खोला जाना केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों पर निर्भर : केरल के मंत्री
तिरुवनंतपुरम, 14 मई (आईएएनएस)। केरल के परिवहन मंत्री ए. के. ससींद्रन ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक परिवहन को खोलने का फैसला केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर निर्भर करेगा।
ससींद्रन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि सार्वजनिक परिवहन वाहन (बसें) चलाने को लेकर विभिन्न नियम व तौर-तरीके केंद्र के दिशा-निर्देशों निर्भर होंगे।
मंत्री ने कहा, फिलहाल हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले लोगों को ले जाने के लिए विशेष सेवाएं संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि निजी बस संचालकों की बस का किराया बढ़ाने की मांग जायज है।
सोमवार को, राज्य के स्वामित्व वाले केरल सड़क परिवहन निगम ने केवल राज्य सचिवालय कर्मचारियों को ले जाने के लिए राज्य की राजधानी के जिले में शहर के नौ डिपो से विशेष सेवाएं संचालित करना शुरू किया।
ससींद्रन ने कहा, इस सेवा के लिए हमने किराया दोगुना वसूला। जब यह जनता के लिए खुला है, तो हमें तय करना होगा कि किस दर से किराया वसूलना है।
Created On :   14 May 2020 1:30 PM IST