पैनासोनिक ने ऑनलाइन व रिटेल बिक्री शुरू की
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। पैनासोनिक इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर पर सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने उत्पादों की बिक्री ग्रीन और ऑरेंज जोन में फिर से शुरू कर दी है।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी बंद लागू है और सरकारी निर्देशों के अनुरूप कंपनी के संचालन को 22 मार्च से निलंबित कर दिया गया था।
पैनासोनिक इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष व सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, हम इस हफ्ते बाजार में मांग (मार्केट डिमांड) पर बारीकी से गौर करेंगे और उत्पादन पर काम करेंगे।
शर्मा ने कहा, हमने अपने विनिर्माण संयंत्र को विभाजित कर दिया है, जिसमें वर्तमान में एयर कंडीशनर और वाशिंग मशीन के लिए असेंबली लाइनें हैं, जो श्रमिकों के रोस्टर के साथ अलग जोन में हैं। उनके बीच किसी भी तरह का संपर्क न हो, इसलिए एहतियात बरती गई है।
पैनासोनिक ने कोरोनावायरस के प्रकोप के समय पर्याप्त सावधानी बरतते हुए फील्ड सर्विस का काम भी शुरू कर दिया है, जिसमें मरम्मत और सेवा उपकरणों से संबंधित काम है।
Created On :   9 May 2020 7:00 PM IST