कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पेंस की प्रेस सचिव काम पर लौटीं

Pences press secretary returned to work after the Kovid-19 test report turned negative
कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पेंस की प्रेस सचिव काम पर लौटीं
कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पेंस की प्रेस सचिव काम पर लौटीं

वांशिंगटन, 27 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव केटी मिलर की कोरोनावायरस संक्रमण की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद वह मंगलवार को वापस काम पर लौट आईं हैं।

उन्होंने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त होने के दो हफ्ते से अधिक समय के बाद अब वह कार्यस्थल पर वापस लौटीं हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनके द्वारा किए ट्वीट के हवाले से कहा, कोविड-19 संक्रमण की जांच को लेकर मेरे तीन टेस्ट नेगेटिव आए हैं, जिसके बाद आज मैंने काम पर वापसी की है।

मिलर के कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रस्त होने की पुष्टि 8 मई को परीक्षण के बाद हुई थी, जिसके बाद व्हाइट हाउस ने एक नई नीति बनाते हुए वेस्ट विंग में सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था।

हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति पेंस ने खुद ऐसा करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वायरस संक्रमण को लेकर अक्सर उनकी जांच होती रहती है और इसलिए वह फेस मास्क नहीं पहनेंगे।

Created On :   27 May 2020 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story